आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक निजी स्कूल में शिक्षक के खाते से जालसाजों ने बीते जून माह में हजारो रूपये पार कर दिए और गोल्ड क्वाइन खरीद लिया जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर की है पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी लईक अहमद पुत्र शकील अहमद एक निजी स्कूल में शिक्षक है और अपना बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में संचालित कर रखे है | शिक्षक के मुताबिक बीते जून माह में उनका वेतन आया था जिसे जालसाजों ने उनके खाते से 49818 रुपये उड़ा दिए जिसका कई बार उनके मोबाईल फोन पर ओटीपी आया तब उन्हें जानकारी हुई जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल में की | साइबर सेल द्वारा जानकारी मिला कि उनके खाते से गोल्ड क्वाइन ख़रीदा गया है जिसपर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पीड़ित खाताधारक की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |