स्नैचरों के कब्जे से 15 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद |
आशियाना पुलिस का गुडवर्क |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना पुलिस टीम एवं डीसीपी क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाई ने आशियाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार कर लूट की दो घटनाओ का अनावरण किया है | जिनके कब्जे से पुलिस टीम को राह चलते लोगो से छीनी गई 15 मोबाईल फोन एवं घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है |
आशियाना थाना कार्यवाहक प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि बीते एक जून को थाना क्षेत्र के बंगला बाजार कथा वाचक पार्क के पास ऑफिस से निकली एक युवती से मोबाईल लूट की घटना घटित हुआ था जिसके बाद बीते 20 जून की रात्रि करीब 11:00 बजे रजनी खंड बेईमान लड्डू के पास गाड़ी पर पीछे बैठी एक युवती से लेडीज पर्स लूट की घटना घटित हुआ था जिस पर्स में दो मोबाईल फोन था | दोनों घटनाओ में लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज लुटेरों का तलाश किया जा रहा था वहीँ घटनाओ के खुलासे के लिए पुलिस टीम संग डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम लगाया गया था | वहीँ मंगलवार को क्राइम टीम के सहयोग एंव मुखबिर की सूचना पर गंगा एक्वेरियम के पास दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया गया है जो राह चलते पैदल महिलाओ से मोबाईल पर्स लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो जाते थे | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने थाना क्षेत्र में दोनों लूट की घटनाओ को स्वीकार करते हुए अपना परिचय चमन वर्मा पुत्र नरायण वर्मा
निवासी 584/146 बंगला बाजार जेल रोड थाना आशियाना एवं दूसरे ने कृष्णा पुत्र सभाजीत लाल निवासी अशरफ नगर बंगाली खेडा थाना विजनौर जनपद लखनऊ के रूप में दिया है | जिनके कब्जे से छीनी गई 15 मोबाईल फोन एवं लूट की घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है | शातिरों के दर्ज में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है |