मुख्यातिथि के रूप में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की शिरकत |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर रविवार को राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समेत अन्य विभूतियों ने डॉ. सोनेलाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रकट की | इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा पिछड़ों को नौकरी देने का काम किया है। पहली बार दलित समाज से 27 मंत्री बने हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम कर रहे हैं। कोटा में 27 प्रतिशत आरक्षण देना , पिछड़ी जाती की पूरी फीस माफ करना या और गरीबों की मदद करना, ये सभी काम हमारी सरकार ने किए हैं। हमारी सरकार स्कूली बच्चों के खाते में पैसा भेज रही है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नारा दिया कि 2024 एक बार फिर मोदी सरकार | अपना दल प्रवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार को कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम को ‘जन स्वाभिमान दिवस’ का नाम दिया गया है ।