मृतक के कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने समेत धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी रेलवे ट्रैक पर बीते 6 जून को मृत अवस्था में शव मिलने के बाद विधिक कार्यवाई के बाद बेटे के क्रिया कर्म के बाद परिजनों द्वारा घर के साफ सफाई के दौरान परिजनों को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला जिससे परिवारीजनों को जानकारी हुआ कि उनके बेटे ने मायके में रह रही अपनी पत्नी व ससुरालीजनों के रवैये एवं धमकाने से परेशान हो आत्महत्या किया था | मृतक के पिता ने सुसाइड नोट आधार पर मृतक की पत्नी एवं उसके मायके पक्ष वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ मकान संख्या डीएस 178 में रहने वाले मृतक के पिता बाबूराम कुरील के मुताबिक बीते 6 जून को उनके बेटे रवि वर्मा का मृत अवस्था में शव टीपी नगर रेलवे लाइन पर मिला था | पोस्टमार्टम के बाद वह लोग बेटे के दाह संस्कार व क्रिया कर्म में व्यस्त हो गए थे | काफी दिनों के शोकगुल के बाद घर की साफ सफाई और कपडे बिस्तर की सफाई की जा रही थी कि बिस्तर के नीचे रैक में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी ससुराल वाले ससुर बाबूराम निवासी 87ए सरांय मसवानपुर थाना रावतपुर कानपुर नगर व साला अंकित, बीबी मालती व सास सोमवती व उनके चाचा आदि हमे धमकी देते है कि हमे पैसा दो और गुजारा भत्ता दो वर्ना तुमको जेल भिजवा देंगे। हमे मजबूर किया जा रहा है कि सब कुछ छोड़ के हमारे पास आ जाओ । मृतक की पत्नी मालती ने उनके बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीडन और गुजारा भत्ता का झूठा मुकदमा दर्ज करा रखा था | मृतक के पिता के मुताबिक उसके बेटे की पत्नी शादी के बाद केवल दो माह ही साथ में रही और मायके चली गई थी | जिसकी वजह से उनका बेटा परेशान रहता था | मृतक के पिता ने सुसाइड नोट आधार पर सरोजनीनगर थाने में मृतक की पत्नी समेत ससुरालीजनों एवं पत्नी के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है |