खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र में बीते पांच दिन पूर्व माँ की डाँट से नाराज दो मासूम घर छोड़ लापता हो गए | परिजनों ने मासूमो को काफी तलाशने का प्रयास किया लेकिन दोनों मासूम का कोई पता नहीं चला जिसपर माँ ने आलमबाग थाने पहुँच लिखित शिकायत की है | पुलिस ने गुमसुदगी में मुकदमा दर्ज कर मासूम भाइयो की तलाश में जुटी है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के बड़ा बरहा में मीरा अग्रवाल पत्नी स्व राजू अग्रवाल अपने 12 वर्षीय बेटे अभिषेक एवं 8 वर्षीय बेटे अविनाश संग किरण साहू के मकान में किराये पर रहती है | पीड़िता माँ के मुताबिक बीते 26 जून को मकानमालिकन का आम चुराने की शिकायत को लेकर अपने दोनों पुत्रो को डांटा था जिसके बाद रात्रि करीब 9:00 बजे उनके दोनों पुत्र नाराज होकर घर से निकल गए जिन्हे घर के बाहर जाते वक्त उन्होंने रोका भी था इसके बावजूद वह दोनों नहीं रुके और घर से निकल गए | जिसके बाद उन्होंने अपने मासूम दोनों बेटो को काफी तलाशा लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला अपने परिचितों एवं रिस्तेदारो में भी खोजबीन किया लेकिन दोनों भाई कही नहीं मिले | पुत्रो का कोई पता न चलने पर माँ ने शुक्रवार को स्थानीय थाना आलमबाग में लिखित शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज मासूम भाइयो के तलाश में जुटी है |