लखनऊ। आशियाना थाना कोतवाली क्षेत्र में लॉक डाउन से प्रभावित असहाय जरूरतमंद गरीबों को कोतवाल परमहंस गुप्ता द्वारा लगातार मदद की जा रही है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सालेहनगर स्थित झुग्गी झोपडियों में एचसीएल के सफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशू शर्मा व उनकी टीम के सहयोग से इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने एक सप्ताह का कच्चा राशन किट, मास्क व सेनिटाइजर वितरित किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने सभी लोगों को कोविड के प्रति जागरूक किया और मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। वहीं राशन किट पाने के बाद असहाय व जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल गये और लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद दिया।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …