आशियाना।
आशियाना थाना इलाके में रहने वाली नवविवाहिता बुधवार को बाजार जाने के लिए निकली थी। लेकिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। देर शाम तक विवाहिता के वापस घर न वापस आने पर परिजनों ने खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। वहीं परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई में जुटी है।
आशियाना के किला मोहम्मदी निवासी पिता ने बताया कि उनकी 19 वर्षीया बेटी बीते एक सप्ताह पूर्व अपनी ससुराल से आई थी। बुधवार दोपहर करीब एक बजे वह अपनी सहेली के साथ आलमबाग खरीदारी करने के बहाने घर से गई थी । लेकिन देर शाम तक न वापस घर न लौटने पर उसके नंबर पर फोन किया लेकिन फोन बंद होने पर सहेली से
पूछे जाने पर सहेली ने बताया वह उसके पास नहीं आई | यह बात सुन परिजनों के होश उड़ गए और इधर उधर खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की ।
वहीं कोतवाली आशियाना प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता ने बताया कि नवविवाहिता के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।