Breaking News

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

जालौन- भारत विकास परिषद के संस्थापक महासचिव स्व. श्री सूरज प्रकाश जी की जयंती के अवसर पर भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन देवनगर चौराहे पर किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र व भाजपा महिला जिलाध्यक्षा श्रीमती उषा गुप्ता ने फीता काटकर व भारत माता, स्वामी विवेकानंद व भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि आयुर्वेद सबसे पुराना चिकित्सा विज्ञान व स्वास्थ्य सेवा प्रणाली है।

इसे अपना कर हम अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं।

प्रमुख शाखा अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सूरज प्रकाश जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।

चिकित्सा अधिकारी डॉ अमर सिंह, चिकित्साधिकारी डा पूजा सिंह राजपूत, डॉ भूपेंद्र पटेल ने बताया कि ‘आयुष आपके द्वार’ योजना के तहत भारत विकास परिषद के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया है। स्टाफ नर्स नेहा सिंह, प्रियंका देवी, योग सहायक विवेक सिंह, राहुल पाठक, रतन सिंह द्वारा शिविर में श्वास, कास, उदर, अतिसार, चर्म रोग, वातव्याधि, प्रतिश्याय, विषम ज्वर, दर्द आदि रोगों के 523 मरीजों का नि:शुल्क उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गयी।

परिषद के सचिव अखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक सौरभ अग्रवाल, अनुराग विश्नोई, प्रेम कुमार गुप्ता, पीयूष गुप्ता, पंकज गर्ग ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओमकार सिंह निरंजन जी, सत्येंद्र खत्री जी, सतीश सिंह सेंगर जी, मंगल सिंह चौहान जी, अनुराग निरंजन, मृत्युंजय श्रीवास्तव, अनीता महेश्वरी, देवांशु अग्रवाल राम जी, डॉ भूपेंद्र पटेल, मनोज बाथम, दीपचंद्र गुप्ता, जे पी मिश्रा, संतोष पोरवाल, अजय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध विश्नोई नीटू आदि ने शिविर में दवा वितरण में सहयोग प्रदान किया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!