जीआरपी चारबाग ने दिनांक 27.06.2023 को गंदा नाला के आगे झोपड़पट्टी के पास रेलवे स्टेशन ऐशबाग से गिरफ़्तार किया गया।मौके पर चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ चारबाग जीआरपी ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को चोरी के मोबाइल संग गिरफ्तार किया गया है।
जीआरपी चारबाग प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय देते हुए कहा।
टिंकू दास 35पुत्र स्व0 लखनदास निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना मसुदनपुर जनपद भागलपुर राज्य बिहार
हाल पता- मछली मंडी विहार नगर नं. 01 झोपड़पट्टी ऐशबाग बैरक के पीछ थाना आलमबाग जनपद लखनऊ।
शातिर से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैनें उपरोक्त ओप्पो मोबाइल करीब 25 दिन पूर्व रेलवे स्टेशन एनईआर के प्लेटफार्म सं. 02 से पुष्पक एक्स. की यात्रा कर रहे यात्री से चोरी किया था । चोरी कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।