लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ नगर निगम नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जलभराव की सूचना पर शुक्रवार को जोन 8 ड्रेनेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किला महोम्मदी नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,ज़ोन 08 के जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारियों सहित जल निगम के अधिकारी और सोयेज कंपनी की टीम भी उपस्थित रहे | निरीक्षण दौरान सर्प्रथम किला महोम्मदी नाले के रेलवे क्रॉसिंग वाले भाग को देखा गया जहां क्रॉसिंग की स्लैप के नीचे सिल्ट व कूड़ा होने से जल रह अवरुद्ध हो रहा था।जिस क्रम में तत्काल प्रभाव से पोकलैंड मशीन डिप्लॉय करने व सुपर सकर मशीन द्वारा कार्य कराए जाने हेतु आरआर विभाग एवं सोयेज कंपनी को निर्देशित किया गया। जिससे कि नाले में पानी का प्रवाह बाधित न होने पाए और स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े इसी क्रम में एयर पोर्ट के कच्चे नाले जो कि शहीद पथ के किनारे से होते हुए किला महोम्मदी ड्रेन में जाकर मिलता है, उसका जायजा लिया गया। एयर पोर्ट की बॉउंड्री तक निरीक्षण कर जायजा लेने पर नाले में पानी स्थिर पाया गया और भारी मात्रा में सिल्ट देखने को मिली। जिस पर तत्काल प्रभाव से पूरे नाले को खाली कर इसकी साफ सफाई कराए जाने हेतु आरआर विभाग के अफसरों को निर्देश दिए गए।इसके लिए पोकलैंड मशीन इत्यादि के माध्यम से तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू कराए जाने के साथ ही नाले का डीपीआर भी आरआर विभाग को प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया।जिससे कि जल्द से जल्द नाले में जल प्रवाह को सुगम बना कर आ रही समस्याओं से निजात दिलाया जा सके और जल्द से जल्द एयरपोर्ट और उसके आस पास के इलाके में होने वाले जलभराव के संबंध में एयरपोर्ट मैनेजमेंट के साथ बैठक करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।