आलमबाग खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित सिंधी गर्ल्स कॉलेज में बीते सवा माह पूर्व स्कूल टीचर द्वारा होम वर्क पुरा न करने पर यूकेजी के मासूम छात्रा की बेरहमी से पिटाई के मामले में कृष्णा नगर पुलिस ने सोमवार शाम छात्रा के माँ की शिकायत पर स्कूल के अज्ञात टीचर के खिलाफ मारपीट गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
सुन्दर नगर आलमबाग निवासी मासूम छात्रा की माँ रेनू सोनी के मुताबिक उनकी तीन बेटियां रामनगर स्थित सिंधी विद्यालय में पढ़ती है | बड़ी बेटी 11वीं छात्रा व मझली बेटी आठवीं की छात्रा एवं सात वर्षीय सबसे छोटी बेटी यूकेजी की छात्रा है | बीते 11 मई को सबसे छोटी बेटी यूकेजी की छात्रा आराध्या को उसकी क्लास टीचर ने होमवर्क पूरा न करने को लेकर बर्बरता पूर्वक बेरहमी से पिटाई किया था जिससे मासूम छात्रा की हालत काफी बिगड़ गई थी और दहशत में आ गई थी और दहशत के कारण स्कुल भी जाना बंद कर दिया है | मासूम के पिता ने मामले की शिकायत स्कूल के प्राचार्या से की गई थी लेकिन स्कूल प्रसाशन द्वारा अभद्रता करते हुए स्कूल से खदेड़ दिया गया था उक्त प्रकरण में माँ की शिकायत पर सोमवार की शाम अज्ञात टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |