मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के खुजेहटा मजरा रघुनाथखेड़ा गांव निवासी शिवनंदन ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसने अपने तालाब में सिघाड़े की बेड़ बोई थी,जान बूझकर विपक्षी धरमू के बेटे अभय ने बेड़ नष्ट करने के लिये 12जून को अपनी भैंसे तालाब में उतार दी,बेटे ने मना किया तो उसके सिर पर अभय ने अपने पिता धरमू संग मिलकर पत्थर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से दोनो भाग निकले।जिसके बाद घायल बेटे को इलाज के लिये पिता अस्पताल ले गया,जहां इलाज के दौरान उसके सिर की हड्डी टूटने से बेटे की आवाज चली गयी है।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।