पहले ऑनलाइन करवाया अप्लाई , फिर केवाईसी अपडेट के लिए एप्प डाऊनलोड करा खाते से निकाले रुपये
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहिमामऊ निकट सुल्तानपुर रोड गोमतीनगर विस्तार में किराये के मकान में रहकर प्लासियो मॉल रिलायंस ट्रेंड्स में कार्यरत नन्देश्वर शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा अपना बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में चलाते है और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है | पीड़ित के मुताबिक उनके पास एक नंबर से फोन आया | कॉलर ने अपने को एक्सिस बैंक का परिचय दे क्रेडिट कार्ड खोलने की बात कह और साथ ही जानकारी लिया कि खाताधारक किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करता है जिसके बाद ऑललाइन आवेदन कराया | डॉक्युमेंट का केवाईसी करने के नाम पर टीम व्यूवर एप्प डाऊनलोड कराया जिसके बाद से उसके खाते से कुल 48690 रुपये कट गए | जिसकी जानकारी उसने कॉलर को दी कॉलर ने कहा कि पैसा रिफंड हो जायेगा जिसके बाद कॉलर का मोबाईल फोन बंद आने लगा | पीड़ित के मुताबिक बीते 7 जून को उसके पास एक दूसरे नंबर से काल आया जिसने अपना परिचय विनोद कालरा के रूप में दिया और पैसे को रिफंड करने के लिए चार हजार रुपये की मांग की | जिसे पीड़ित ने दो बार में कॉलर को ऑनलाइन दिए इसके बावजूद उसका पैसा रिफंड नहीं आया जिसपर खाताधारक ने मोबाईल नंबर आधार पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मोबाईल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |