इलाज के दौरान एक सप्ताह बाद मौत |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व सजावट का कार्य करने गए एक इलेक्ट्रिशियन एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से झुलस गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पत्नी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के हिन्द नगर सेक्टर ऍफ़ मकान संख्या 101/ए निवासी मृतक की पत्नी नेहा सिंह ने बताया कि उसके पति तेजेन्द्र सिंह पेशे से इलेक्ट्रिशियन थे और घर पर ही स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करते थे | बीते 6 जून की शाम पंड़ित टेंट हाउस के मालिक द्वारा जनकपुरी हाइडिल कालोनी नहर रोड अमौसी रामयज्ञ पांडेय के यहाँ सजावट के लिए फोन आया था जिसपर पति अगले दिन सजावट का काम करने गए थे | रामयज्ञ पाण्डेय के घर के ऊपर हाईटेंशन तार होने के कारण उसके पति ने काम करने से मना कर दिया था लेकिन रामयज्ञ पाण्डेय ने उसके पति को जबरदस्ती काम करने के लिए कहा जिससे उसके पति हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप घायल हो गए थे जिन्हें घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया वहीँ आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई |
सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक की पत्नी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है |