(मोहनलालगंज के डीएलएफ गार्डेन सिटी के पीछे जगंल में लगी भीषण आग,छःफायर बिग्रेड वाहनो से मौके पर पहुंचे कर्मियों ने साढे तीन घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के डीएल एफ गार्डेन सिटी के पीछे स्थित सैकड़ो बीघे के करीब जगंल में उगे फूस में शुक्रवार की दोपहर 12:00बजे के करीब आग लग गयी,कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया ओर तेजी से आग डीएलेफ गार्डेन सिटी की तरफ बढने लगी,जिसके चलते गार्डेन सिटी के रिहायशी इलाके में रहने वाले लोग घबरा गये ओर स्थानीय प्रशासन व पुलिस को जगंल में आग लगने की सूचना दी।जिसके बाद आनन-फानन तहसील प्रशासन के अफसर व हरकंशगढी चौकी इंचार्ज दिलशान चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पीजीआई फायर स्टेशन पर सूचना दी,जिसके बाद मौके पर आधा दर्जन के करीब फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचे ओर साढे तीन घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने जगंल में लगी भीषण आग पर काबू पाते हुये पूरी तरह बुझाया।तब जाकर
डीएलएफ गार्डेन सिटी की रिहायशी कालोनियों में रहने वाले परिवारो ने राहत की सांस ली ओर वापस अपने घरो को लौटकर गयें।इस दौरान एसीपी नितिन कुमार सिहं भी मौके पर डटे रहे ओर आग बुझने के बाद ही मौके से हटें।एसीपी नितिन कुमार सिहं ने बताया जगंल में आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचकर दमकल वाहनो को मौके पर बुलाकर कड़ी मशक्कत के आग को पूरी तरह बूझा दिया गया था।किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नही हुआ हैं।