मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव के पास स्थित महेश प्रसाद डिग्री कालेज के पास मगंलवार सड़क किनारे खड़े होकर कालेज में एडमिशन कराने गयी बहन का इन्तजार कर रहे युवक अजय कुमार निवासी बगहनखेड़ा मजरा पुरनपुर व उसकी बाइक में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी थी,दुर्घटना में अजय गम्भीर रूप से घायल हो गया था,जिसे परिजन एम्बुलेंस से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर ले गये थे।पीड़ित पिता विजय कुमार ने बताया दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर मालिक ने उसे बेटे के इलाज में मदद का आश्वासन दिया लेकिन मदद नही की।जिसके बाद उसने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर ट्रैक्टर समेत अज्ञात चालक के विरूद्व कार्यवाही के लिये तहरीर दी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर ट्रैक्टर के नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।