उरई जालौन- जिला मुख्यालय स्थित उरई क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात हैडकांस्टेबल ने परिवार विवाद के चलते पुलिस लाइन आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय उरई में स्थित क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात हैडकांस्टेबल जयचंद्र प्रजापति ने घरेलू विवाद के चलते अपने पुलिस आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जाता है कि मृतक सिपाही जयचंद्र की पुलिस विभाग में 2011 में नियुक्ति हुई थी वह बांदा जनपद का जनपद का रहने वाला था।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को सिपाही का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मृतक सिपाही का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये जाने के साथ ही घटना की सूचना परिजनों को भेज दी है।