मकान का ताला तोड़ घर में घुस दस्तावेज समेत कीमती गहने एवं नकदी लूटकर हुए फरार
पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने एक मकान कब्जा करने की नियत से एक बुजुर्ग महिला संग मारपीट करने के साथ घर में घुस लूटपाट कर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए । दबंगो की इस करतूत की शिकायत पीड़ित वृद्धा ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है
कृष्णा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मकान संख्या 554ग/83 दामोदर नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला सत्यवती शुक्ला पत्नी स्व बरातीलाल ने बताया कि उनके
बेटे सत्यनारायन शुक्ला का स्वर्गवास बीते 6 अप्रैल 23 को हो गया था । वह उक्त मकान में पिछले करीब 40 साल से अपने नाती आर्यन मिश्रा के साथ रह रही है | मकान का समस्त सरकारी अभिलेखों नगर निगम में उनके मृतक बेटे सत्यनारायण शुक्ला का नाम अंकित है। बीते 20 मई की दोपहर करीब तीन बजे वह पड़ोस में ही रहने वाली अपनी बेटी सुधा मिश्र के घर गयी थी।
आरोप है कि उसी दिन रामभूर्ती पुत्र ईश्वरदिन निवासी गली काकू पर तहसील, जिला हरदोई अपने बेटो गोपाल श्याम एवं रामजी पुत्रगण राममूर्ति व नीलम शुक्ला पत्नी प्रेमनारायन शुक्ला 544ग / 172 दामोदर नगर लखनऊ व श्रीदेवी पत्नी राममूर्ति मेरे मकान के बाहर आये वह जोर जोर से ललकारने लगे । गालियों की आवाज सुनकर वह बेटी के घर से निकली तो आरोपी घर की चाभी मागने मागने लगे विरोध करने पर मारपीट करने के साथ घर का ताला तोड़ अंदर घुसकर संदूख में रखा कागजात समेत कीमती एक मांग टिका, दो सोने के कंगन, एक सोने की चैन व कुछ नकदी लूटने के साथ घर का सारा सामान बाहर फेकने लगे यह शोर शराबा सुनकर पीडिता की पुत्री सुधा के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके संग भी अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी देने के साथ उक्त मकान अपने कब्जे में करने की बात कहते हुए फरार हो गए। जिसपर पीड़ित बुजुर्ग ने स्थानीय थाने पर पहुँच आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है |पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर गाली गलौज, मारपीट घमकी समेत चोरी की धारा में गुरुवार को मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है।