Breaking News

शत-प्रतिशत बच्चो को पोलियों खुराक देना है:एसडीएम

(पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये मोहनलालगंज एसडीएम ने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स के साथ बैठक,दिये आवश्यक दिशा निर्देश)

मोहनलालगंज।पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये गुरूवार को मोहनलालगंज तहसील सभागार में तहसील स्तरीय स्टाक फोर्स की बैठक हुयी।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश पोलियों मुक्त है,लेकिन पड़ोसी देशो में पल्स पोलियों के केस अधिक संख्या में है,ऎसे में अभियान को सफल बनाना जरूरी हैं।इस लिए अभियान में शामिल सभी विभागो को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।इसमें किसी तरह की लापरवाही या मनमानी क्षम्य नही होगी।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि 28

मई से 5जून तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा।स्वास्थ विभाग शून्य से पांच वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चो को जिंदगी की दो बूंद देने का कार्य करेगा‌‌।इनके सहयोग में बेसिक शिक्षा विभाग बूथ दिवस के दिन स्कूल खोले रहेगा।आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया व सहायिका पोलियों खुराक दिलाने में सहयोग करेगीं.28म‌ई रविवार को बूथ दिवस है.प्राथमिक विद्यालयो व आगंनबाड़ी केंद्रो को बूथ बनाया गया है,जहां पर सुबह 9:00बजे से 3:00बजे तक बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा।पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिये सभी बूथो का उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों व प्रधानो से कराने के निर्देश दियें।तहसील क्षेत्र में अभियान को सफल बनाने के लिये मोहनलालगंज, गोसाईगंज,नगराम को तीन जोन में बांटा गया है,यहां की सीएचसियों में तैनात अधीक्षको को सभी विभागो से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।जोन मोहनलालगंज के नये एरिया‌ वृंदावन व असंल में अभियान की सफलता के लिये 10टीमो को जोड़ा गया है,जिसके लिये कार्ययोजना बना ली गयी हैं।नगराम के रसूलपुर गांव के अवनीश मे राशन ना मिलने की वजह से बच्चो को पोलियों ड्राप पिलाने से मना कर दिया,जिस पर एसडीएम ने सीडीपीओ को तत्काल राशन दिलाये जाने के निर्देश दियें।बैठक में सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार,सीडीपीओ समेत शिक्षा व ग्राम पंचायत विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!