आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक घर में चोरी के इरादे से घुसे चोर को आहट मिलने पर मकानमालिक ने पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने चोर को कस्टडी में ले मकानमालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के श्रम विहार नगर गढ़ी कनौरा मकान संख्या 283/ एसएस -170/2 किशन चंद्र वर्मा अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक वह अपने मकान पर अपनी पत्नी तथा पुत्र के साथ सो रहे थे तभी कुछ आहट के साथ घर के पीछे वाले कमरे से सामान गिरने की आवज के साथ उनकी आँख खुली गई | जब देखने गया तो एक अज्ञात व्यक्ति कमरे में चोरी करने के इरादे से घुसा हुआ था तथा उन्हें देखते ही उन पर हमला जिससे चोटे भी आयी | इस पर उन्होंने चोर को कमरे में बंद कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दिए | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शातिर चोर को हिरासत में ले पीड़ित की शिकायत पर चोरी के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |