मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेश रावत व उनके प्रतिनिधि अजय पांडे उर्फ सत्यम का मगंलवार को वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा प्रसाद मिश्रा व उनके बेटे सतेन्द्र मिश्रा(डब्बू),राखी मिश्रा ने अपने प्रतिष्ठान स्टार पैथालांजी में क्षेत्र के सभ्रांत लोगो की मौजूदगी में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करने के साथ मुंह मीठा कराकर जीत की बंधाई दी।इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने जीत का जश्न मनाते हुये केक भी काटा।चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने कहा “समाज के अंतिम छोर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करवाना हमारा लक्ष्य रहेगा। नगर पंचायत आदर्श बने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। साथ साथ सर्वत्र खुशहाली हो। ऐसी नगर पंचायत बनाने का इरादा है।”ज्ञात हो मोहनलालगंज नगर पंचायत चुनाव में व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने अपने मुंशी राजेश रावत को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरकर सपा व भाजपा के प्रत्याशियों को धूल चटाते हुये सर्वाधिक 9360मत पाकर मोहनलालगंज नगर पंचायत का पहला चेयरमैन बनाया था,राजेश रावत को चेयरमैन बनाने के लिये अजय पांडे ने रातो दिन अपने कार्यकर्ताओ संग जी तोड़ मेहनत भी की थी ओर जनता ने उनके प्रत्याशी को सिर आंखो पर लेते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग कर रिकार्ड मतो से जीत दिलाई।इस मौके पर अश्वनी मिश्रा,अखिलेश द्विवेदी,मुकेश द्विवेदी,आशीष द्विवेदी,राघवेन्द्र तिवारी,प्रधान अभय दीक्षित,नागेन्द्र मिश्रा,रिकूं भट्ट,
विनीत मिश्रा,सनी पांडे,शिवा मिश्रा,दीपक राजपूत,पीयूष पांडे,शुभम मिश्रा समेत काफी संख्या में मौजूद लोगो ने फूल माला पहनाकर जीत की बंधाई दी।