लखनऊ/बाराबंकी खबर दृष्टिकोण | बाराबंकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चेकिंग दौरान दो छूटे हुए बैग मिलने पर जीआरपी पुलिस ने अथक प्रयास कर बैग स्वामी का पता कर शनिवार को बैग को उनके स्वामी के सुपुर्द किया है | जिसमे बीस हजार रुपये का आर्मी कैंटीन से ख़रीदा सामान दो आर्मी वर्दी एवं 50 हजार रुपए नगदी सकुशल स्वामी को प्राप्त हुआ है |
बाराबंकी जीआरपी प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि गुरुवार अर्धरात्रि अपने हमराह संग प्लेटफार्मो की चेकिंग दौरान प्लेटफॉर्म सांख्य 4 पर दो बैग लावारिश हालत में पड़ा हुआ मिला था जिसको चेक पर जानकारी मिला कि बैग के स्वामी रिटायर्ड फौजी राजन कुमार पुत्र स्व0 जी डी दुबे निवासी दशरथ कुण्ड जनपद अयोध्या के रहने वाले है | जिसपर बैग स्वामी से संपर्क कर सूचना दिया गया तो जानकारी मिला कि भारतीय सेना से रिटायरमेन्ट प्राप्त कर सियालदाह जम्मूतवी ट्रेन से बाराबंकी से होकर अपने घर दशरथ कुण्ड, अयोध्या जा रहे थे । उनका टिकट बाराबंकी तक का होने के कारण वह वाराबंकी स्टेशन पर उतर गये और बाराबंकी से कैब द्वारा अयोध्या जाना था। इसी जल्दबाजी में उनके दो बैग छूट गये थे | सूचना पर शनिवार बाराबंकी जीआरपी पहुंचे बैग स्वामी ने अपन छूटे बैग को वापस प्राप्त किया जिसमे बीस हजार रुपये कीमत का आर्मी कैंटीन से ख़रीदा सामान दो आर्मी वर्दी एवं 50 हजार रुपए सकुशल पड़ा हुआ था | इस दौरान रिटायर्ड आर्मी जवान ने जीआरपी पुलिस की सतर्कता एवं ईमानदारी की खूब सराहना की |