मोहनलालगंज नगर पंचायत….
( निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रावत व उनके समर्थक व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे को जनसम्पर्क के दौरान मिला महिलाओ का दुलार, फूल माला पहनाकर उतारी आरती)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पंचायत चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पदो पर जीत के लिये सपा,भाजपा,बसपा समेत निर्दलीय प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ रहे है,सोशल मीडिया पर जहा एक ओर प्रचार प्रसार तेज हो गया है तो वही डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मतदाताओ को रिझाने में सभी प्रत्याशी जुटे है।बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी रामलाल वर्मा ने जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, भाजपा जिला संयोजक अशोक तिवारी,मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं समेत कार्यकर्ताओ के साथ मोहनलालगंज कस्बा समेत मऊ गांव पहुंचकर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मतदाताओ को भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताकर अपने लिये वोट मांगे,वही सोशल मीडिया पर भी जीत के लिये अपील डालकर जनसमर्थन जुटाने की अपील की।सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी ने अपने पति सपा के पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर समेत सपा नेताओ व कार्यकर्ताओ के साथ मऊ गांव में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।बसपा प्रत्याशी रामसरन ने भी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ संग कई गांवो में जनसम्पर्क कर मतदाताओ से वोट मांगे।नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रावत ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम समेत दर्जनो समर्थको के संग अतरौली,भोलाखेड़ा समेत कई गांवो में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर जितने पर क्षेत्र में विकास कराये जाने की बात कहते हुये मतदाताओ से अपने लिये वोट मांगे।जन सम्पर्क के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे व उनके प्रत्याशी राजेश कुमार रावत को महिलाओ जमकर स्नेह व दुलार मिला,इस दौरान महिलाओ ने फूल-माला पहनाकर,आरती उतारकर मिठाई खिलाकर जीत का आशीर्वाद दिया।विधायक से लेकर प्रधानी तक का चुनाव लड़ चुके निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार रचित अकेले ही डोर टू डोर जनसम्पर्क कर अपने लिये वोट मांग रहे है।
सभासद पद के प्रत्याशियो ने भी डोर टू डोर जनसम्पर्क कर मांगे वोट….
वार्ड०-12 से सभासद पद के लिये भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट हिमांशु तिवारी ने युवाओ की टोली के साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क कर अपने लिये वोट मांगे।वही प्रसिद्व हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी का हिमांशु तिवारी को भारी मतो से जिताने के लिये सोशल मीडिया पर डाला गया वीडियों भी जमकर वायरल हुआ।वार्ड -10 से सभासद पद की भाजपा प्रत्याशी अल्का द्विवेदी ने अपने पति समाजसेवी आशीष द्विवेदी समेत महिलाओ की टोली के साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क कर अपने लिये वोट मांगे।वार्ड-14 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी मनीष तिवारी ने भी युवा टोली के साथ घर-घर जनसम्पर्क कर अपने लिये वोट मांगे।