लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आरसीपीएलडब्लूईए के प्रोग्राम फंड हेतु प्रथम किस्त के प्रथम ट्रेंच के रूप में अवमुक्त केंद्रांश रू० 11 करोड़ के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश रु०7.33 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई है ।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन जारी कर दिया गया है।जारी शासनादेश में मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को निर्देशित किया गया है कि वह स्वीकृत धनराशि का व्यय जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित करेंगे।