नकदी भी चढ़ी आग की भेंट लाखों का हुआ नुकसान
जालौन- कोंच तहसील क्षेत्र के कनासी गांव में अचानक दो घरों में आग लग गई जिससे उनकी पूरी गृहस्थी खाक हो गई है जिसमें नकदी के अलावा गल्ला पानी भी शामिल है जिसके चलते पीड़ितों के सामने रोटी का भी संकट पैदा हो गया है इस आगजनी में गृहस्वामी समेत मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए हैं आग लगते ही गांव में चीख पुकार मच गईग्रामीणों ने ही आगे आकर आग पर काबू पाया
विकास खंड नदीगांव अंतर्गत ग्राम कनासी में शनिवार की रात अज्ञात कारणों के चलते गांव के श्यामसुंदर पुत्र हरदयाल एवं हेमंत कुमार पुत्र रमेशचंद्र के घरों में आग लग गई
घर गृहस्थी का ज्यादातर सामान आग की भेंट चढ़ कर खाक हो गया
श्यामसुंदर के मुताबिक आवास की किश्त का पैसा आया था बैंक से निकाल कर सत्तर हजार रुपए घर में रखे थे जो आग की भेंट चढ़ गए इसके अलावा बेटी का नकद बीस हजार व जेवर भी आग में स्वाहा हो गए घर में रखा दो दो कुंतल गेहूं व सरसों तथा एक कुंतल मटर भी राख में तब्दील हो गए हैं
उधर श्यामसुंदर के पड़ोसी हेमंत का घर भी जब आग की चपेट में आ गया तो हेमंत मवेशी बाड़े में बंधी गाय खोलने चला गया आग इतनी जबर्दस्त थी कि हेमंत और उसकी गाय लपटों में घिर कर बुरी तरह झुलस गएहेमंत ने बताया कि करीब बीस हजार का भूसा जल गया है
जब आग लगी तो गांव में चीख पुकार मच गई और लोग बदहवास से इधर उधर भागते देखे गए समर्सिबल के सहारे मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया वरना और भी घरों को आग अपनी चपेट में ले सकती थी सूचना पर यूपी 112 तो पहुंची लेकिन थाना पुलिस ने जाना मुनासिब नहीं समझा
राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।