कोंच जालौन- नदीगांव में आयोजित हुई ब्लाक वाल संरक्षण समिति की बैठक में बच्चो के मानसिक शैक्षिक एवँ शारीरिक विकास के लिए चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई।
बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई उक्त बैठक में महिला एवँ वाल विकास विभाग की ओर से बच्चो के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई बैठक में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मुशिवत में मदद करने के लिए 24 घण्टे सरकार संकल्पित है इसके लिए 1098 नम्बर डायल करना होगा नम्बर डायल करते ही मदद वहां पहुच जाएगी इस मौके पर समिति के सदस्यों से कहा गया कि वह अपने अपने इलाके में इस बाद का सर्वे कराये की कोई बच्चा अकेला है कोई बीमार है तो उसकी तुरंत मदद करे उस बच्चे को भी तलाशने का कार्य किया जाए जो गुम हो चुका है उत्पीड़न और शोषण के विरुद्ध भी गाँव मे अभियान चलाया जाया जाए इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि बाल विवाह जैसी कुरुति की पुनरावृत्ति अब कही न हो सके मानसिक पर शारिक हिंसा के शिकार बच्चो की मदद की जाए इन कामो के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई इस मौके एबीएसए सुनील राजपूत,थानाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल,डॉ देवेंद्र भिटौरिया,गन्धर्व सिंह,पवन सिंह,दीपक कुमार,संदीप रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।