(मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नगर पंचायत की बेशकीमती बंजर व ग्राम समाज दर्ज जमीनो पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण जारी,प्रशासक व ईओ बने लापरवाह)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नगर पंचायत की करोड़ो की बेशकीमती बजंर व ग्राम समाज दर्ज जमीनो पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा कर कई लोगो द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है,लेकिन लापरवाह बने प्रशासक व ईओ अवैध कब्जा हटाने की जहमत नही उठा पा रहे है।जब कि राजस्व टीम ने डेढ महीने में दो बार उक्त सरकारी जमीनो की पैमाईश कर चिन्हित भी कर दिया था।शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणो नगर पंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर कार्यवाही की मांग की हैं।क्षेत्रीय लोगो में ईओ की खराब कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है।ज्ञात हो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित दुर्गा मंदिर के पास नगर पंचायत की सरकारी अभिलेखो में बंजर भूमि गाटा स०-759 रकबा-0.139 हेक्टेयर व गांटा स०-827 रकबा -1.138हेक्टेयर ग्राम समाज दर्ज है,उक्त जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रूपये के आस-पास है,ग्रामीणो ने बताया बीते दस दिनो से आधा दर्जन के करीब लोग अवैध रुप से बंजर व ग्राम समाज दर्ज सरकारी जमीनो पर कब्जा कर धड़ल्ले से पक्का निर्माण करा रहे है,जिसकी शिकायत एसडीएम हनुमान प्रसाद से हुयी तो उन्होने 18मार्च को राजस्व टीम को मौके पर भेजा तो कब्जा होता मिला,जिसके बाद ईओ मनीष राय समेत नगर पंचायत कर्मचारियो की मौजूदगी में राजस्व टीम ने बंजर व ग्राम समाज दर्ज जमीनो की पैमाईश कर चूना डालकर चिन्हित कराने के बाद एसडीएम को रिपोट बनाकर सौपी,जिसके बाद एसडीएम/प्रशासक ने ईओ मनीष राय को उक्त सरकारी जमीनो से तत्काल पुलिस की मदद से अवैध कब्जा हटाकर अपने कब्जे में लेने के निर्देश दिये।जिसके बाद लापरवाह बने ईओ ने अवैध कब्जेदारो पर कोई कार्यवाही नही की तो मनबढ कब्जेदारो ने पुन:धड़ल्ले से पक्का निर्माण शुरू कर छत डालने की तैयारी में जुट गये है।एसडीएम/ प्रशासक हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा ईओ को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये गये थे उसके बाद भी कब्जा हो रहा तो पूरे मामले में ईओ पर कार्यवाही के डीएम को पत्र भेजा जायेगा।
डेढ माह पहले भी राजस्व टीम कर चुकी है पैमाईश…..
नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी मिलने पर 27जनवरी को हल्का लेखपाल ने टीम के साथ मौके पर जाकर बंजर व ग्राम समाज दर्ज जमीन की पैमाईश कर एसडीएम को रिपोट दी गयी,जिसके बाद ईओ को उक्त जमीनो पर कब्जा लेने के निर्देश दिये थे,हल्का लेखपाल ने बताया तब सरकारी जमीने खाली पड़ी थी,लेकिन ईओ ने कब्जा नही लिया तो आस-पास रहने वाले आधा दर्जन दबंगो ने कब्जा कर पक्का निर्माण शुरू कर दिया,जिसके बाद पु:न 18मार्च को ईओ की मौजूदगी में उक्त जमीनो की पैमाईश कराकर चूना डालकर चिन्हित कराया गया था।
निजी प्लाटिगं कम्पनी ने भी सरकारी जमीन पर बना लिया रास्ता….
ग्रामीणो ने बताया तहसील व नगर पंचायत अफसरो की लापरवाही के चलते निजी प्लाटिगं कम्पनी ने भी बंजर व ग्राम समाज दर्ज सरकारी जमीन पर सड़क बनाकर कब्जा कर लिया,पैमाईश के दौरान प्लाटिगं कम्पनी की कुछ सड़क भी सरकारी जमीन पर बनी पायी गयी हैं।उसके बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा कार्यवाही नही की गयी।