मोहनलालगंज।सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्री पर प्रदेश की सभी तहसील व ब्लाक क्षेत्र में अखंड रामचरित मानस पाठ व दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने के जिलाधिकारियों को निर्देश दियें,आदेश के क्रम में बुद्ववार को राजधानी के मोहनलालगंज तहसील परिसर में बने शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ बिठाया,एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार आनन्द तिवारी ने कर्मचारियों की मौजूदगी में भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना की जिसके बाद अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ हुआ,बाराबंकी से आयी रामायण पाठ मंडली ने हरमोनिया,ढोलक व मजीरे के साथ संगीतमय रामायण पाठ किया।एसडीएम ने बताया तहसील क्षेत्र के प्रमुख मंदिरो पर भी दुर्गा सप्तशती व रामायण पाठ का आयोजन कराया जायेगा।इस मौके पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा, बार एसोसिएशन कौशलेन्द्र शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार केजी मिश्रा,ललित दीक्षित समेत काफी संख्या में अधिवक्ता व तहसील कर्मचारी भी रामचरित मानस पाठ में शामिल हुयें।