आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस की सक्रियता चेकिंग अभियान देख रविवार सुबह बिहार प्रान्त ले जाई जा रही प्रतिबंधित इंग्लिश शराब से लदी एक्सयूवी गाडी को छोड़कर तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने संदिग्ध देख गाड़ी की तलाशी लिया तो कार में भारी मात्रा में अवैध इंग्लिश शराब से भरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई की है।
कृष्णा नगर प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार प्रातः करीब छः बजे बाराबिरवा चौराहे पर पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान शराब की खेप लेकर जा रहा एक्सयूवी सवार चालक पुलिस की चेकिंग देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी को संदिग्ध खड़ी देख तलाशी लिया गया तो पुलिस को गाड़ी में लदे लगभग चार सौ बोतले हरियाणा युक्त विदेशी मदिरा बरामद किया गया है गाड़ी में से पुलिस को दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है जिसपर बिहार का नंबर पड़ा हुआ है। गाड़ी समेत विदेशी मदिरा को जब्त कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाई किया गया है।