पांच घंटे तो गुवाहाटी को जाने वाला विमान पौने पांच घंटे की देरी भर सका उड़ान
लखनऊ। सर्दी और कोहरे का असर आम आदमी पर ही नहीं हवाई यातायात पर भी पड़ा है। रविवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण बड़े पैमाने पर उड़ान सेवाएं प्रभावित हैं। रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने वाले तकरीबन आधा दर्जन विमानसें को राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमानों पर मौसम इतना भारी पड़ा कि चंदीगंढ से आने वाले फ्लाइट पांच घंट तो इन्दोर की उड़ान करीब साढे तीन घंटे की देरी से पहुंची। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक रविवार को चन्दीगढ़ से चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाला इण्डिगो एयरलाइंस का विमान (6ई-146) अपने निर्धारित समय सुबह 07ः55 के बजाए पांच घंटे की देरी से दोपहर 12ः55 बजे पहुंचा। जबकि गुवाहाटी को जाने वाला विमान (6ई-146) अपने निर्धारित समय 08ः45 बजे के बजाए 13ः08 बजे करीब पौने पांच घंटे की देरी से उड़ान भर सका। इसी प्रकार इन्दौर से आने वाला इण्डिगो एयरलाइंस का ही विमान (6ई-7127) अपने निर्धारित समय 08ः40 बजे के बजाए करीब सवा तीन घंटे के देरी से पौने 12 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। जबकि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से मस्कट जाने वाला सलम एयरलाइंस का विमान करीब पौने घंटे की देर से उड़ान भर सका। इसी प्रकार मुंबई से सुबह 08 बजे आने वाला विमान ढाई घंटे लेट पहुंचा। रायपुर से भी आने वाला विमान 08ः20 बजे बजाए एक घंटे की देरी से 09ः020 बजे पहुंचा।
इनसेट- डायर्वट होकर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे विमान
मुंबई व दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी पहुंचे इंडिगो के विमान क्रमशः (6ई-6543) व (6ई-6361) वाराणसी पहुंचे लेकिन वह दृश्यता कम होने के कारण यह दोनो विमान वाराणसी एयरपोर्ट के ऊपर काफी देर तक चक्कर काटते रहे। लेकिन जब उन्हें एयर ट्रफिक कण्ट्रोल विमान को लैडिंग की अनुमति नही दी गई। इसके अलावां व बैंगलोर से वाराणसी से पहुंचे अन्य दो विमनों को वहीं, इंडिगो का विमान (6ई-6361) दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12ः20 बजे पहुंचा। इस भी डायवर्ट कर लखनऊ के लिए भेज दिया गया।
0000000000000000000000000000000000000000
खबर दो
बेकरी के गोदाम में लगी आग, गोदाम में रखा सामान व स्कूटी हुई राख।
लखनऊ।पीजीआई थाना क्षेत्र में स्थित उतराठिया बाज़ार में एक बेकरी के गोदाम में रविवार की दोपहर आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एल्डिको चौकी और फायर ब्रिगेड की टीम को ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाया। तबतक की गोदाम में खड़ी दो स्कूटी और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।
पुलिस के मुताबिक़ उतराठिया बाज़ार निवासी तारा चंद्र अग्रवाल की द बेकर्स रूम के नाम से बेकरी है और उन्होंने ठीक उसके पीछे ही गोदाम बना रखा है,जिसने रविवार दोपहर क़रीब तीन बजे आग लग गई आग लगने से गोदाम में रखा समान व दो स्कूटी जलकर राख हो गई।
उधर, आग की सूचना के बाद मेन रोड के दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में दुकान संचालक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद भी की जिसमें कई दुकानदार ऋषभ शर्मा,मयंक शर्मा अंकित विश्वकर्मा आग बुझाने के कारण झुलस भी गये। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आग लगने के बाद मेन रोड में बनी रही जाम की स्थिति।
द बेकर्स रूम नामक दुकान में आग लगने के बाद काफी संख्या में दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दमकल की दो गाड़ियां सड़क किनारे गाड़ी लगा कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। इस दौरान डेंटल से उतराठिया सड़क के ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। सड़क पूरी तरह से जाम हो गया। हालांकि मौके पर पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को धीरे-धीरे कर वहां से आगे निकाला।