आलमबाग खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर पुलिस ने रविवार की रात गस्त के दौरान अपने ही थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानो से दो युवकों को अवैध देशी शराब की बिक्री करते 46 देशी शराब की शीशी संग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ बरामद देशी शराब के आधार पर आभियोग पंजीकृत कर कारवाई किया है ।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार की रात को गस्त के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित कनौसी गाँव जाने वाले रास्ते पर पिज्जा डाइन के पास से व दूसरे युवक को सिंगडी मैदान के पास अवैध देशी शराब की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए दोनों युवकों के पास से कुल
कुल 46 देशी शराब की शीशी बरामद किया गया है । पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना परिचय राहुल पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम दलेलखेड़ा थाना आसीवन जनपद उन्नाव, हालपता–पण्डित होटल के पास आशुतोषनगर, थाना कृष्णानगर लखनऊ व दूसरे युवक ने परिचय अजय कश्यप पुत्र हरिशचन्द कश्यप निवासी ग्राम निवादा गब्भी थाना माधवगंज जनपद हरदोई हालपता- एचएन – 3 बरगावा हिन्दनगर कानपुर रोड एलडीए कालोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ के रूप में दिया है । पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कारवाई किया गया है।