ढोंगी बाबा रामदेव के आंखों का इलाज अपने खर्चे पर कराएगी शिवसेना
सरोजनीनगर लखनऊ। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक प्रोग्राम में बाबा रामदेव ने भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की मौजूदगी में, बाबा रामदेव ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर सीमाएं लांघ दी।अमृता फडणवीस बताएं क्या बाबा रामदेव की टिप्पणी से सहमत है।बाबा रामदेव की टिप्पणी पर रोष व्यक्त करते हुए शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाo अनिल सिंह ने कहा बाबा रामदेव महा ठग है, जिन महिलाओं के सलवार पहनकर कांग्रेस सरकार में मंच से कूदकर अपनी इज्जत बचाकर भागा था उसको बिना वस्त्र के महिलाएं सुंदर दिखती है। इसकी एक शुक्राचार्य की आंख का ऑपरेशन शिवसेना अति शीघ्र करवाएगी। विदेश से काले धन लाने की बात करने वाला बाबा
भारतीय जनता पार्टी की गोदी में बैठकर व्यापार कर रहा है। इसके सभी पदार्थ के मिलावट की जांच होनी चाहिए। इसके घी और मंजन पर मिलावट की शिकायतें आए दिन मिलती रही है। कई खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल होते रहे हैं। इसके मंजन से मेरे भी दांत सड़ गए हैं।
इसके अनेक शक्तिवर्धक दबावों से नौजवान गुमराह हो रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के दुलारे बाबा रामदेव की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता खामोश क्यों है। बहन बेटियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर तत्काल लिखित में माफी नहीं मांगी तो शिवसेना सभी पदार्थों का विरोध करेगी और जनता से अपील है कि बाबा रामदेव के सभी पदार्थों का बहिष्कार करें।शिवसेना बाबा रामदेव के खिलाफ एफo आई oआरo दर्ज कराएगी।