लखनऊ खबर दृष्टिकोण| सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के स्कूटर इण्डिया चौराहे पर घायल उल्लू को देख कंट्रोल रूम पुलिस ने वन विभाग हेल्प लाइन पर सुचना दी | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह के निर्देश पर पहुंची वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर उल्लू की जान बचाई और उसका प्राथमिक उपचार के लिए प्राणी उद्यान भेजा गया | इसकी जानकारी देते हुए डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीआरवी सरोजनीनगर की टीम द्वारा वन विभाग हेल्पलाइन को सूचना दी गयी कि स्कूटर इण्डिया चौराहा, गौरी हीरालाल लॉ कालेज के सामने एक उल्लू सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर डीएफओ, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह द्वारा तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी, सरोजनीनगर रेंज को टीम के साथ घायल उल्लू को रेस्क्यू करते हुए उसका उपचार कराये जाने का निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी, सरोजनीनगर शौकत उल्ला खॉ एवं अभिषेक सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा अन्य रेंज कर्मियों द्वारा घायल उल्लू को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तथा डीएफओ, लखनऊ के निर्देशन में घायल उल्लू के उपचार हेतु नवाब वाजिद अली शाह, वन्य प्राणि उद्यान, लखनऊ के चिकित्सकों की सुपुर्दगी में दिया गया, जहां पर उसके चिकित्सीय परीक्षण व इलाज आदि की कार्यवाही डा0 उत्कर्ष शुक्ला एवं डा0 विजेन्द्र द्वारा की जा रही है |प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग लखनऊ ने बताया कि रेस्क्यू किया गया घायल मोटल्ड वुड प्रजाति का उल्लू आई0यू0सी0एन0 (अंतर्राष्ट्रीय संघ प्रकृति के संरक्षण के लिए) इसे कंसर्न के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस उल्लू प्रजाति की समग्र जनसंख्या प्रवृत्ति स्थिर श्रेणी में रखा गया है, जो दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है।
