आशियाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग|
आशियाना कोतवाली इलाके में शुक्रवार दोपहर बेखौफ चोरो एक निर्माणाधीन मकान से जनरेटर व सरिया चोरी कर लादकर भागने लगे | मकान का निर्माण करवा रहे मालिक ने चोरो का पीछा किया किन्तु भागने में सफल रहे| पीड़ित मालिक की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |
आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सीडी विल्डिंग दिलीपपुर टावर सफू मार्ग सीडी निवासी शिशिर शर्मा पुत्र स्व० ओंकार नाथ शर्मा अपने मकान का निर्माण औरगावाद जागीर में करवा रहे है | शुक्रवार दोपहर निर्माण कार्य दौरान बेखौफ चोरो ने एक जनरेटर हाण्डा व अन्य सरिया सामान आदि चार लोग चोरी कर के गाड़ी से ले जा रहे थे पीड़ित मालिक ने चोरो को देख उनका पीछा भी किया लेकिन शातिर गाड़ी से भागने में सफल रहे | पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य शातिरों को तलाश किया जा रहा है |