ह्यूमेन सोसायटी इन्टरनेशनल इण्डिया के प्रतिनिधि की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
लखनऊ ,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में सोमवार को आवारा कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण के लिए गई टीम के प्रतिनिधि संग स्थानीय लोगों ने कुत्तों को पकड़ने का विरोध करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट कर धमकी दी। वहीं स्थानीय पुलिस ने ह्यूमेन सोसायटी इन्टरनेशनल इण्डिया के प्रतिनिधि की नामजद शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा,गाली गलौज व धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
ह्यूमेन सोसायटी इन्टरनेशनल इण्डिया के प्रतिनिधि सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि उनके साथ सन्तोष कुमार, सुभाष सोमवार सुबह कृष्णानगर निकट विजयनगर विशाल मेगा मार्ट के पास सडक और गली के कुत्तों की नसबन्दी के लिए पकडने के लिये उनकी टीम गई थी। उस दौरान वही एक मकान से निकलकर शसांक शेखर शुक्ला नामक व्यक्ति ने कुत्तों को पकड़ने का विरोध करते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए जाा से मारने की धमकी देने लगे। वहीं इस मारपीट में सन्तोष और सत्यनारायण को चोट लग गयी है । वहीं पीड़ित के मुताबिक वह ह्यूमेन सोसायटी इन्टरनेशनल इण्डिया के प्रतिनिधि है और लखनऊ नगर निगम के साथ उनकी संस्था का बन्धयाकर और टीकाकरण का अनुबन्ध है जिसके अन्तर्गत उनकी टीम द्वारा आवारा कुत्तों को को पकड़ कर टीकाकरण व नसबंदी की जा रही है । वहीं कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि ह्यूमेन सोसायटी इन्टरनेशनल इण्डिया के प्रतिनिधि की नामजद शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा,गाली गलौज व धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।