पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज , आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,
आलमबाग |
आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने जीजा पर जबरन दुष्कर्म करने व विरोध के दौरान मारपीट करने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस रविवार रात पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
आशियाना कोतवाली प्रभारी डा0 धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने सिलायता थाना सिविल लाइन जनपद इटावा निवासी अपने जीजा सत्यवीर सिंह पुत्र रामसिंह पर घर में रुके होने के दौरान अवसर का लाभ उठाकर उसके संग जबरन दुष्कर्म करने व विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगा नामजद शिकायत की थी | पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |