रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव आईसी एस ई के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम आने के बाद सतीश चंद्र वर्मा के पुत्र संचितवर्मा ने 97% प्रतिशत मार्क्स लाकर मारी बाजी तभी दादा डॉ आर सी वर्मा ने खुश होकर पोते को मिठाई खिलाने के बाद दिया आशीर्वाद । ऐसे ही छात्र-छात्राएं देश का नाम रौशन करते रहे हम सभी की दुआएं उनके साथ है ताकि आने वाले भविष्य का एक जगमगाता चिराग बन सके ऐसे छात्र जो अपने लिए तो करते ही हैं लेकिन साथ ही साथ देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बड़ा सहयोगी साबित होंगे।