मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम थाना क्षेत्र के नेवाज खेड़ा मजरा तमौरिया से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में जेवर सहित नगदी लेकर गायब हो गई परिजनों ने थाने में तहरीर दी है पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है मंगलवार को नेवाज खेड़ा मजरा तमोरिया गांव निवासी रवी नंद ने नगराम थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी बीते सोमवार की दोपहर कहीं चली गई सगे संबंधियों में जानकारी जुटाई पर कहीं पता नहीं चला किसी अज्ञात व्यक्ति पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई है । बताया कि उसकी बेटी आधार कार्ड व जेवर सहित 20 हजार की नगदी उठा ले गई पीड़ित पिता ने मंगलवार को नगराम थाने में पहुंच तहरीर दी है मामले में थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है