मोहनलालगंज लखनऊ
मंगलवार को नगराम कस्बे में बच्चों के बीच हों रहें झगड़े के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें एक पक्ष लहूलुहान हो गया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है नगराम कस्बा निवासी नजीर ने बताया कि पड़ोस में बच्चे आपस में वहां खेल रहे थे इसी बीच वहां पर खड़ी एक गाड़ी पर अज्ञात बच्चे द्वारा ईंट लग गई जिससे गाड़ी का शीशा चटक गया बच्चों से कहासुनी के बाद मेरे पड़ोसी रहीश ने मेरे सिर पर डंडे से वार कर दिया पुलिस ने घायल नजीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम भेजा जहां घायल नजीर के सिर में चोट बताई जा रही है थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है