लखनऊ,
कृष्णा नगर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर स्वीगी डिलेवरी मैन पर जानलेवा हमला करने के वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई करी है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र स्थित
स्काई हिल्टन लोकबंधु अस्पताल रोड से हत्या के प्रयास मामले में वांछित चल रहे युवक को गिरफतार किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए युवक ने अपना परिचय
रवि पुत्र सज्जन निवासी डी एस 774 सेक्टर डी 1 एलडीए कालोनी थाना कृष्णा नगर के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए युवक ने बीते नौ जुलाई की रात को स्वीगी में काम करने वाले युवक मनप्रीत सिंह पुत्र स्व जसपाल सिंह निवासी डीएस 766 सेक्टर डी एलडीए कालोनी में रहने वाले पर पड़ोसी युवक रवि ने गाली गलौज करते हुए मारपीट के दौरान ईंट से जान लेवा हमला कर लहुलुहान किया था। पीड़ित युवक की मां कुलजीत कौर की नामजद शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।