रिपोर्ट अजय सिंह
परसेंडी सीतापुर उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की योगी सरकार बनी है तब से बिजली की अभूतपूर्व कटौती प्रारंभ हो गई है 24 घंटे में 4 घंटे भी बिजली जनता को नहीं मिल पा रही है केवल झूठे खोखले वादे करके उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार तो बन गई मगर उसके बदले में जनता को चुनाव के पहले जो बिजली दी जा रही थी उस में अभूतपूर्व कटौती कर ली गई है भीषण गर्मी के कारण जनता बिजली के लिए तरस रही है प्रशासन पूरी तरह से शिथिलता बरत रहा है अब लोगों का मानना है कि केवल झूठे वादे भाजपा के द्वारा दिए गए चुनाव के पहले 24 घंटे में ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली मिल रही थी परंतु सरकार बनने के बाद मिलने वाली बिजली छीन ली गई जनता के साथ योगी ने बहुत बड़ा धोखा किया है ऐसा जनता का मानना है जनता मांग कर रही है कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त करा कर कम से कम 18 घंटे बिजली मुहैया कराई जाए