रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव आलू मील अचलगंज से देर रात बाईक सवार आलू ब्यापारी की वापस आते समय पिकप ने मारी टक्कर घटना स्थल पर ही मौत राहगीरों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी जहां परिजन स्थानीय सी एच सी लाय जहां डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली पुरवा के नगर मोहल्ला वजीरगंज से सम्बन्धित है जहां मंगलवार को इरशाद उमृ40 वर्ष पुत्र नूर मोहम्मद नि० मोहल्ला वजीरगंज थाना कोतवाली पुरवा जनपद थाना अचल गंज उन्नाव आलू मील से आलू की खरीद कर देर रात अपनी बाईक से वापस आरहा था जहां पुरवा नगर पंचायत से दो किलो मीटर पहले पुरवा अचलगंज मार्ग पर पुरवा की ओर से तेज रफ्तार में जारहे चार पायिहा पिकप लोडर ने सीधे टक्कर मारदी टक्कर इतनी जोर दार हुई की खिन्नी मोड़ तिराहे पर बने ग्रामीणों के मकानों तक आवाज आई बाईक चालक इरशाद व बाईक दोनों ही पिकप में फस गये और काफी दूर तक पिकप ड्राइबर ने पिकप भगाया लेकिन न बाईक छूटी न बाईक चालक जिससे पिकप चालक ने गाड़ी छोड़ कर भाग निकला खिन्नी मोड़ पर रहने वाले ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी परिजन भागकर घटना स्थल पर पहुंचे और किसी तरह पिकप में फसें घायल इरशाद को बाहर निकाला और स्थानीय समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पुरवा लाय जहां डाकटरों मृतक घोषित कर दिया सूचना पर पहुंचीं कोतवाली पुलिस ने शव को कबजे में लेकर जरुरी लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया वही मृतक के परिजनों का रोरो कर हाल बेहाल रहा।