मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज तहसील का राजस्व राज्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण दिन मंगलवार को मोहनलालगंज तहसील पहुंचे राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने तहसील परिसर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी शुभी सिंह व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे राजस्व मंत्री की पहुंचने की खबर लगते ही अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई राजस्व राज्यमंत्री ने रिकॉर्ड रूम सहित अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और तहसील दिवस सहित अन्य शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री के आदेशा अनुसार सुबह जन सुनवाई के लिए अधिकारियों को बैठने के लिए निर्देश सहित फरियादियों की बैठने की व्यवस्था पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए एवं न्यायालय में लंबित मुकदमों की सुनवाई कर निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए वही अधिवक्ताओं ने राजस्व राज्यमंत्री से दाखिल खारिज सहित अन्य मुकदमों का समय से निस्तारण ना होने एवं निजी कर्मचारियों से न्यायालयो में काम कराए जाने की शिकायत की राजस्व मंत्री ने शीघ्र ही शिकायत का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।