Breaking News

बुन्देली लोक उत्सव के दौरान बुन्देली कलाकारों को किया गया सम्मानित, प्रशासन द्वारा बुन्देली कलाओं को निखारने के लिए की जाएगी मदद – जिलाधिकारी जालौन

 

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुंदेलखंड की लोक संस्कृति और लोक धरोहर को संरक्षित करने के उद्देश्य टाउन हॉल में बुंदेली लोक उत्सव व शासन के निर्देशों के क्रम में हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की लोक संस्कृति और लोक धरोहर को संरक्षित करने के लिए स्थानीय कलाकारों को और उनकी कला को संरक्षण, प्रोत्साहन व सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभाओं को छुपाए ना बल्कि अपनी प्रतिभा को निखार कर एक मंच प्रदान करे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के कलाकारों की प्रतिभा लुप्त होती जा रही है कलाकारों को शासन प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में हर घर तिरंगा का आज टाउन हॉल से इसका शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को एक चैन के तहत एक दूसरे के हाथों में तिरंगा दिया गया जिससे तिरंगा यात्रा हर घर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आज से लेकर 15 अगस्त 2022 तक तिरंगा यात्रा हर घर जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरकारी अधिकारी व कर्मचारी शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों स्वयं सहायता समूह विभिन्न नागरिक संगठनों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अंगद यादव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक भागवत पटेल, अपार सूचना अधिकारी पंकज तिवारी आदि सहित कलाकार मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!