संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज,लखनऊ के गोसाईंगंज क्षेत्र के ग्राम इचवालिया में मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी डॉ०शुभी सिंह ने अवैध खनन की सूचना पर छापा मारा। उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज ने एक दिन पहले ही गोसाईं गंज क्षेत्र में मारी थी छापेमारी वहीँ आज फिर चल रहा था अवैध खनन का कारोबार जिसमे उपजिलाधिकारी डॉ०शुभी सिंह ने कसा शिकंजा मारा छापा छापेमारी के दौरान खनन कर रहे लोग परमिशन के दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके बाद एसडीएम ने 4 डंपर व एक पोकलैंड मशीन को किया सीज।
मामला लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र गोंसाईगंज के इचवालिया गांव का है। जहां क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली अवैध खनन की सूचना पर मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी डॉ० शुभी सिंह ने पुलिस टीम के साथ खनन स्थल पर छापा मारा। इस दौरान 4 डंपर व एक पोकलैंड मशीन खनन करती हुई पाई गई। खनन करने की अनुमति से जुड़ा कोई भी दस्तावेज व खनन विभाग से जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र खनन स्थल पर मौजूद वाहन चालक नहीं दिखा सके।
जिसके बाद एसडीएम डॉ०शुभी सिंह ने बड़ी कार्यवाई करते हुए 4 डंपर व एक पोकलैंड मशीन को सीज कर गोसाईंगंज थाना प्रभारी को सभी वाहन सौंप दिए।
मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी शुभी सिंह का कहना है कि मोहनलालगंज क्षेत्र में लगातार अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आज ग्राम इचवालिया में छापा मारकर 4 डंपरों व एक पोकलैंड मशीन को सीज किया गया है।



