रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव थाना फतेपुरचौरासी पुलिस से प्राप्त विवरण के अनुसार थाना फतेहपुर 84 पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर मै दो जिंदा कारतूस के गिरफ्तार गया। गिरफ्तार हुए व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम जयनारायण निषाद पुत्र स्वर्गीय मुल्ला निवासी पपरिया थाना फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव उम्र 55 वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए ।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फतेहपुर 84 पर 3/25 का मुकदमा दर्ज कर अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया ।