संवाददाता खबर दृष्टिकोण
लखनऊ । संवाददाता लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जहाँ दाग दरियों कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं वहीं प्रवर्तन जोन में तैनाती को लालायित दागदार सुपरवाईजर कुछ भ्रष्ट बाबओं के जरिए अपनी तैनाती के लिए प्रयासरत हैं।
सूत्रानुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक बार फिर से अधिष्ठान के कुछ बाबू की मेहरबानी से पूर्व दागी भ्रष्ट सुपरवाइजरों की प्रवर्तन में कुछ सुविधा शुल्क लेकर तैनाती की तैयारी की जा रही है। रणनीति आज से पूर्व 11 माह पहले दागी व भ्रष्ट सुपरवाईजरों की प्रवर्तन जोन में शिकायतों के आधार पर पूर्व उपाध्यक्ष महोदय ने अवैध निर्माणों के चलते प्रवर्तन के दागी सुपरवाईजर को चिन्हित करके सब को दूसरे डिवीजन में तैनात कर दिया था। लेकिन सूत्रानुसार एक बार फिर अधिष्ठान कुछ भ्रष्ट बाबू व अधिकारी मिलकर उन्हीं सुपरवाइजरों को परिवर्तन में लाने की कवायत में जोर शोर से लगे हैं। इन् भ्रष्ट सुपरवाइजरों की ना जाने कितनी आइजीआरएस के माध्यम से शिकायतें डिवीजन में दर्ज है फिर भी कुछ भ्रष्ट अधिकारी मेहनती सुपरवाईजर को हटाकर कर पूर्व में हटाये गए भ्रष्ट सुपरवाइजर को लाने में लगे है। पूर्व में भी यह कवायद शुरु की गई थी परंतु खबर प्रकाशित होने पर यह कवायद ठंडे बस्ते में पड़ गयी थी जो पुनः आपसी मिलीभगत से शुरू होने जा रही है।
बॉक्स
*अपर सचिव ने बताया*
प्राधिकरण में प्रवर्तन जोन में दागदार सुपरवाइजर को की लिस्टिंग नहीं की जा रही है किंतु तीन साल सेअधिक प्राधिकरण में तैनात सुपरवाइजर की लिस्टिंग तैयार की गई है।
बॉक्स
तीन माह पूर्व खबर वायरल व अखबार ने छापने के बाद दागी सुपरवाइजर की लिस्ट रोक दी गई थी किंतु कुछ समय बाद यह कवायद फिर से शुरू की जा रही है अधिष्ठान के उक्त भ्रष्ट अधिकारी व बाबू भ्रष्ट व दागी सुपरवाईजरों को पुनः प्रवर्तन में लाने में कामयाब हो गए तो एक बार फिर ये दागी सुपरवाईजर पुनः अवैध निर्माणों को अंजाम देने में कामयाब हो जाऐंगे।