कोंच- तहसील सभाकक्ष में आयोजित हुए समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धिति 74 शिकायते दर्ज की जाए जिन पांच शिकायतो का निस्तारण मौके पर जी कर दिया गया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के समक्ष दूर दराज क्षेत्रों से आये फरियादियों ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया इस मौके पर मनोज कुमार हिंवासिया ने नगर में बड़ रहे पेयजल संकट की समस्या बताते हुए लबली चौराहा पर खराब पड़े हैंडपंप और फ्रीजर को सही कराने की बात कही वही भारत विकास परिषद की महिला सहयोजीका नीता रेजा ने गल्ला मंडी में पश्चिम की दिशा का खुलने का गेट की शिकायत दर्ज कराई सर्वाधिक राजस्व विभाग की रही जो चकरोड एवँ सडकारी भूमि से सम्बन्धिति थी जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धिति अधिकारियों से कहा कि वह मौके ओर जाकर शिकायतो का निस्तारण शिकायत करता में उपस्थित में करें एसपी रवि कुमार सीडीओ डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव,सीएमओ एनडी शर्मा,डीसी मनरेगा डॉ अवधेश,अनूप तिवारी जिलापूर्ति अधिकारी, अवधेश दीक्षित शिवाकांत एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह,तहसीलदार प्रेमनारायण वर्मा,एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य, डॉ ज्ञानचन्द्र,जेई सरिता सिंह,सीडीपीओ गीता वर्मा,बीडीओ विपिन कुमार बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार,डॉ आर के शुक्ला,हरिशंकर निरंजन, सहित कई अधिकारी एवँ कर्मचारी मौजूद रहे।