रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई
पुरवा उन्नाव जिला कृषि अधिकारी, श्री कुलदीप मिश्रा ने जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचित करते हुए बताया है कि जनपद उन्नाव मे 04 मई में कुछ क्षेत्र में तेज़ हवा/चक्रवात के साथ वर्षा/ओलावृष्टि हुई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमानुसार (व्यक्तिगत स्तर पर फसल कटाई के 14 दिन के अंदर) ऐसे में जिस किसान भाई की कटी फसल खेत पर सूखने के लिए पड़ी है, और ओलावृष्टि/चक्रवात से खराब/प्रभावित हुयी है एवं फ़सल का बीमा है केवल वही कृषक 72 घंटे के अंदर नुकसान की सूचना कंपनी के टोल फ्री नंबर-18002005142 अथवा 18008896868 पर शिकायत दर्ज करवा कर प्रदेश स्तर पर संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। अथवा अपनी नुकसान की शिकायत बीमा कंपनी के जनपद/तहसील स्तर पर स्थापित कार्यालयों पर जमा कर दर्ज करवा सकते हैं।