अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर(सीतापुर)-जहाँ एक तरफ योगी सरकार वन रक्षण व वन संरक्षण कर पर्यावरण बचाने की बात करती है तो वही लहरपुर सीतापुर हरगांव वन रेंज में लकड़कट्टे खुलेआम शीशम के लकड़ी के पेड़ों पर आरा चलाकर पर्यावरण को निश्तेनाबूत करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।
और लक्डकट्टो के द्वारा सीतापुर लहरपुर हरगांव वन रेंज के सरैय्या ग्राम सभा मे लगभग तेरह शीशम के प्रतिबंधित पेड़ काट दिए गए।
जिस संबंध में जब वन रेंजर सीतापुर लहरपुर हरगांव से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो हरगांव रेंजर का फोन नही लगा।जिसके बाद वन फॉरेस्टर से जब इस संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने स्वयं मौके पर पेड़ो को काटते हुए पकड़ा है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अब देखना यह लाजमी होगा कि लगभग तेरह पेड़ो के कटान पर जुर्माना व कार्यवाही कितने पेड़ो पर की जाएगी।